¡Sorpréndeme!

Indo-China war के दौरान Star Medal विजेता Indian Army का जवान Auto चलाने को मजबूर | वनइंडिया हिंदी

2021-03-03 32 Dailymotion

An ex-serviceman, who was a star medal awardee during the India-China war, now drives an autorickshaw in Hyderabad for a living. Sheikh Abdul Kareem, participated in the India-China war and was posted in Lahaul.

भारत और चीन के बीच हुआ वर्ष 1971 का वो युद्ध सबको याद होगा, जिसमें भारतीय सेना चीन सैनिकों पर भारी पड़ी थी। भारत-चीन के बीच हुए उस युद्ध में बहादुरी देने के लिए कभी जिस सैनिक को मेडल दिया गया था, आज वही सेवानिवृत्त सैनिक दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने के लिए ऑटो चलाता है। सेवानिवृत्त सैनिक शेख अब्दुल करीम ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ऑटो चलाने वाले सेवानिवृत्त शेख अब्दुल करीम ने बताया कि भारत और चीन के बीच 1971 में हुए युद्ध में बहादुरी दिखाने के लिए उन्हें मेडल दिया गया था।

#IndoChinaWar #IndianArmy #SheikhAbdulKareem #OneindiaHindi